अजमेर। अजमेर दरगाह परिसर में शिव मंदिर होने के दावे को लेकर शनिवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) और अल्पसंख्यक विभाग की ओर से दायर किए गए प्रार्थना-पत्र को कोर्ट ने खारिज कर दिया। वहीं, दरगाह कमेटी के प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई जारी रखते हुए अदालत ने अगली तारीख 1 नवंबर निर्धारित की है।
30 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में एएसआई और अल्पसंख्यक विभाग के वकीलों ने दलील दी थी कि याचिकाकर्ता विष्णु गुप्ता की ओर से दायर याचिका में कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। इसलिए इसे खारिज किया जाना चाहिए।
इस पर गुप्ता के वकील संदीप ने जवाब देते हुए कहा था कि यह ज्यूरीडिक्शन का मामला है और ऐसे में प्रार्थना-पत्र दाखिल करना जरूरी नहीं है।
संवेदनशील मामले की सुनवाई को देखते हुए कोर्ट परिसर में सिविल लाइन थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। फिलहालअदालत ने एएसआई और अल्पसंख्यक विभाग के प्रार्थना-पत्र खारिज कर दिए हैं और दरगाह कमेटी के आवेदन पर आगे की सुनवाई 1 नवंबर को होगी।