जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पिलोडी (दौसा) के उपप्राचार्य कार्तिकेय शर्मा को गिरफ्तार किया है।
एटीएस-एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि कार्तिकेय शर्मा ने परीक्षा से पहले ₹8 लाख में पेपर लीक सरगना विनोद जाट से प्रश्नपत्र हासिल किया और उसे अपने परिचित रिंकू यादव को पढ़ाया। यह पेपर रिंकू को व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया, जिससे उसने 286.66 अंक प्राप्त कर लिखित परीक्षा पास कर लिया। हालांकि उसका अंतिम चयन नहीं हो सका।
जांच में यह भी सामने आया कि कार्तिकेय शर्मा पेपर लीक गिरोह का सक्रिय सहयोगी था और उसके माध्यम से कई अन्य अभ्यर्थियों तक पेपर पहुंचा। फिलहाल, उससे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ जारी है।
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इनमें से कई शिकायतें बेहद स्पष्ट हैं, जिस पर टीम तत्काल प्रतिक्रिया देकर कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि एसओजी के पास वर्तमान समय में काफी संख्या में ऐसे लोगों की सूची है, जिन्होंने फर्जी तरीके से एसआई बनने की कोशिश की। साक्ष्यों के आधार पर टीम आगे भी कड़ी कार्रवाई करेगी।