Saturday, 13 December 2025

सचिन पायलट ने महेश जोशी के निवास पहुंचकर स्व. कौशल देवी को दी श्रद्धांजलि


सचिन पायलट ने महेश जोशी के निवास पहुंचकर स्व. कौशल देवी को दी श्रद्धांजलि

जयपुर।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने सोमवार को जयपुर में पूर्व मंत्री महेश जोशी के निवास पर पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती कौशल देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सचिन पायलट ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया।

उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि स्व. कौशल देवी का सरल और विनम्र व्यक्तित्व हमेशा याद किया जाएगा। उनके असमय निधन से समाज ने एक स्नेही और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को खो दिया है। सचिन पायलट ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts