जयपुर में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी अनुशासन में रहकर जनता के बीच काम करें। खड़गे ने साफ चेतावनी दी कि जो नेता केवल पद पर बने रहकर काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें पद से हटाया जाएगा।
जिलाध्यक्षों और कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में खड़गे ने जिलाध्यक्षों, सह-प्रभारियों और नेताओं को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर नेता को कार्यकर्ताओं के साथ सक्रियता से जुड़ना होगा।
खड़गे ने नेताओं से आपसी बयानबाजी से बचने और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने काम नहीं कर रहे जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को बदलने के निर्देश भी दिए। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए खड़गे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर रही है और जयपुर से कांग्रेस की "जय" जरूर होगी।