राजस्थान के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट गर्व और उपलब्धि लेकर आई है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने पहली बार देश के टॉप-20 स्वच्छ शहरों में जगह बनाई है। नगर निगम ग्रेटर को 16वीं रैंक और हेरिटेज को 20वीं रैंक प्राप्त हुई है। यह उपलब्धि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में राजस्थान के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
वहीं, छोटे शहरों की श्रेणी में डूंगरपुर ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है और स्मॉल सिटी सुपर स्वच्छ लीग में शामिल हुआ है। स्वच्छता की इस सूची में राजस्थान का डूंगरपुर सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है।
राज्य स्तर पर, जयपुर ग्रेटर को दूसरा और हेरिटेज को तीसरा स्थान मिला है। इसके बाद उदयपुर, सीकर, जैसलमेर, भरतपुर, चूरू, नाथद्वारा, पुष्कर और सांभर को टॉप-10 में स्थान मिला है।
जयपुर ग्रेटर की सफलता के पीछे 'वेस्ट टू एनर्जी प्लांट' और 'कंस्ट्रक्शन वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट' की भूमिका अहम रही। पूर्व नगर निगम आयुक्त रुक्मणि रियाड के नेतृत्व में डोर-टू-डोर कलेक्शन, नाइट स्वीपिंग, ओपन कचरा डिपो हटाना और सड़कों की सफाई व्यवस्था में सुधार जैसे कई सुधारात्मक कदम उठाए गए, जिन्होंने रैंकिंग सुधारने में निर्णायक भूमिका निभाई।
केंद्र सरकार द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में सफाई व्यवस्था, कचरे का निष्पादन, सौंदर्यीकरण, शौचालय व्यवस्था, और जनजागरूकता जैसे मानकों को आधार बनाया गया था। इससे पहले 2023 में हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगमों की रैंकिंग क्रमशः 171 और 173 थी।