पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) या मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) में एक आईपीएस अधिकारी के साथ कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना पर उठी चर्चाओं को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार से जनता के समक्ष स्पष्टीकरण देने की मांग की है। गुरुवार को जयपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने भी यह चर्चा सुनी है कि सीएमआर में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की या थप्पड़ मारने जैसी घटना हुई है।
उन्होंने कहा, "काफी दिनों से यह बात सुन रहा हूं। क्या घटना हुई, मुझे पता नहीं, लेकिन अगर ऐसी कोई घटना सीएम की मौजूदगी में हुई है तो यह बेहद गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लोगों में शासन का इकबाल और विश्वास खत्म होता है।"
गहलोत ने आगे कहा कि यह पहली बार है जब सीएमआर जैसी संवेदनशील और प्रतिष्ठित जगह पर इस प्रकार की अफवाहें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें भी यकीन नहीं होता, लेकिन अगर ऐसी बातें चर्चा में हैं तो सरकार को जिम्मेदारी के साथ सामने आकर सच्चाई स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं या उनके कार्यालय को जनता को जानकारी देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।