जयपुर/दादिया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर जिले के दादिया ग्राम में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई सहकारिता और ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रदर्शनी का विस्तार से अवलोकन किया। शाह ने राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं, सहकारी समितियों, माइक्रो एटीएम वितरण, गोदाम निर्माण, मिलेट्स आउटलेट्स और गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित स्टॉलों को देखा और विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति एवं लाभार्थियों की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक, और अन्य मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अमित शाह द्वारा सहकारिता से समृद्धि की अवधारणा को साकार करने हेतु प्रदर्शनी को ग्रामीण नवाचार, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक सशक्त माध्यम बताया गया।