Monday, 01 September 2025

आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, कहा- ‘‘प्रकरण लंबित नहीं, फिर भी पारदर्शिता के लिए उठाया कदम’’


आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा ने पद से दिया इस्तीफा, कहा- ‘‘प्रकरण लंबित नहीं, फिर भी पारदर्शिता के लिए उठाया कदम’’

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य मंजू शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेजते हुए पत्र में लिखा कि उनके खिलाफ कोई प्रकरण लंबित नहीं है, न ही वह किसी मामले में अभियुक्त हैं और न ही किसी प्रकार की जांच चल रही है। इसके बावजूद उन्होंने सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए यह कदम उठाया है।

गौरतलब है कि लंबे समय से संवैधानिक संस्था आरपीएससी विवादों के घेरे में रही है। हाल ही में आयोग के दो सदस्य गड़बड़ियों के आरोप में जेल भी भेजे गए थे। ऐसे माहौल में मंजू शर्मा का इस्तीफा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts