जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की नव-नियुक्त अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने 1 सितंबर सोमवार को जयपुर स्थित तोतूका भवन में आयोजित समारोह में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आगामी राजनीतिक संघर्षों में दलित समाज के हितों की लड़ाई को और मजबूती देने का आह्वान किया।
डोटासरा ने कहा कि यह दोहरी खुशी का अवसर है कि ममता भूपेश ने प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग की जिम्मेदारी संभाली है और इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने संविधान बदलने की बात की थी, लेकिन राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि संविधान कोई नहीं बदल सकता, क्योंकि यह जनता की आत्मा है।”
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए—रोजगार, काला धन, 15 लाख—लेकिन 10 साल बाद जनता को सिर्फ वोट चोरी और संविधान बदलने की चर्चा मिली।
डोटासरा ने ममता भूपेश को जिम्मेदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि वे गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर दलित समाज की तकलीफें समझें और कांग्रेस के संगठन को मजबूत करें। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बदौलत तीन साल बाद प्रदेश में पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
डोटासरा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचे गए संविधान की रक्षा के लिए अनुसूचित जाति वर्ग हमेशा तत्पर रहा है और कांग्रेस भी संविधान बचाने के लिए हर संघर्ष को तैयार है।
कार्यभार ग्रहण करते हुए ममता भूपेश ने कहा कि वे प्रदेश के दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज बनेंगी और कांग्रेस संगठन को और मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अपनी टीम में शामिल कर आगे बढ़ेंगी।