जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विमान सोमवार शाम दिल्ली में खराब मौसम के कारण जयपुर एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। जम्मू-कश्मीर दौरे से लौटते समय शाह का स्पेशल एयरक्राफ्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सका और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने उसे जयपुर भेज दिया। विमान ने शाम 7:54 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की।
अमित शाह सोमवार को जम्मू दौरे पर थे, जहां उन्होंने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के कारण विमान को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई।
गृहमंत्री के जयपुर पहुंचने की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव और डीजीपी शाह को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। शाह एयरक्राफ्ट से बाहर नहीं उतरे। विमान के भीतर ही उनकी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करीब 30 मिनट बातचीत हुई।
करीब एक घंटे जयपुर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद शाह के एयरक्राफ्ट को 8:58 बजे टेकऑफ़ क्लियरेंस मिला और विमान दिल्ली के लिए रवाना हो गया।