जयपुर। जयपुर की सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन बंदी के पास मोबाइल फोन मिलने का मामला सामने आया है। जेल प्रशासन द्वारा की गई सर्च ऑपरेशन में मोबाइल बंदी के बिस्तर के नीचे छिपा हुआ मिला। इसके बाद लालकोठी थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
सूत्रों के अनुसार, नागौर के कोतवाली निवासी जयसिंह सैनी, जो जयपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी है, वार्ड नंबर-4, बैरिक नंबर-1 में रखा गया था। शनिवार रात करीब 10 बजे जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं।
जांच में उसके बिस्तर के नीचे से चालू हालत में मोबाइल फोन मिला, जिसमें सिमकार्ड लगा हुआ था। इसके अलावा एक टूटा हुआ सिमकार्ड भी बरामद किया गया।
जेल प्रहरी पत्रवाहक गुर्जर ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट लालकोठी थाने में दर्ज करवाई। बरामद मोबाइल और सिमकार्ड पुलिस को सौंप दिए गए हैं।
पुलिसने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच का दायरा यह पता लगाने पर केंद्रित होगा कि मोबाइल जेल में कैसे पहुंचा और इसका उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।