Thursday, 17 July 2025

दादिया में अमित शाह का बड़ा ऐलान: दो लाख नए पैक्स, ऊंटनी के दूध पर रिसर्च, और युवाओं को नियुक्ति पत्र


दादिया में अमित शाह का बड़ा ऐलान: दो लाख नए पैक्स, ऊंटनी के दूध पर रिसर्च, और युवाओं को नियुक्ति पत्र

गुरुवार को जयपुर के पास दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया, लेकिन वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता क्षेत्र में नई योजनाओं और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अमित शाह ने बताया कि देशभर में दो लाख नए PACS (प्राथमिक कृषि साख समितियां) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिनमें से 40 हजार पैक्स पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं और सभी का कंप्यूटरीकरण भी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर शोध कार्य जारी है, जिससे स्वास्थ्य और आर्थिक क्षेत्र में नए आयाम खुलेंगे।

राजस्थान में पेपर लीक के मामलों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा एसआईटी का गठन किए जाने की सराहना करते हुए शाह ने इसे बड़ा और साहसिक कदम बताया।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने राज्य पुलिस को 100 नए वाहनों की सौगात दी और सहकार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से 500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदामों और 64 मिलेट्स आउटलेट्स (श्री अन्न केंद्रों) का उद्घाटन किया।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को लगभग 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए। वहीं, सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंच से कहा कि राज्य सरकार अब तक 5000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है, और 28 हजार पदों के लिए विज्ञापन शीघ्र जारी होने वाला है। उन्होंने यह संकल्प भी दोहराया कि चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts