अजमेर शहर में चिकन के दाम बढ़ाने को लेकर शुरू हुआ विवाद दोहरे हत्याकांड में बदल गया। रामगंज क्षेत्र में स्थित पाकीजा मीट शॉप पर दो दिन पहले हुए हमले में चाचा-भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात में अब पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुख्य आरोपी यूसुफ कुरैशी और उसका भाई एहसान कुरैशी सहित तीन अन्य आरोपियों—यूसुफ (28), एहसान (32), इमरान कुरैशी (23)—को गिरफ्तार कर लिया गया है। लियाकत नामक आरोपी अस्पताल में भर्ती है और उसे डिटेन किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी हथियारों से लैस होकर मीट की दुकान पर पहुंचे थे। एफएसएल जांच में कुछ हथियारों को जब्त कर लिया गया है और अन्य की जांच जारी है। यह पूरा हमला मीट की कीमत 135 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 145 रुपए करने के दबाव को लेकर हुआ था। दोनों पक्षों में पहले वॉट्सऐप पर बहस हुई, फिर 50-60 लोगों की भीड़ गाड़ियों में भरकर दुकान पर पहुंची और हमला कर दिया। आरोपी पक्ष दुकान से भी चाकू लेकर आया था। इस दोहरे हत्याकांड के बाद अजमेर में दहशत का माहौल बना हुआ है।