Tuesday, 29 April 2025

जयपुर में नशे में धुत महिला की टक्कर से 14 वर्षीय बच्ची की मौत, कार जब्त, गिरफ्तारी


जयपुर में नशे में धुत महिला की टक्कर से 14 वर्षीय बच्ची की मौत, कार जब्त, गिरफ्तारी

जयपुर में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय नाबालिग असीमा की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब असीमा अपने पिता इस्लामुद्दीन और ममेरी बहन के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। सांगानेर गेट के पास शराब के नशे में धुत महिला ड्राइवर ने तेज रफ्तार कार से पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर उछलकर गिरे। हादसे के बाद महिला कार समेत रॉन्ग साइड भागी और रास्ते में एक एक्टिवा सवार को भी टक्कर मार दी।

एक्सीडेंट थाना ईस्ट के एसएसओ राजेश बफाना ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने पीछा कर आरोपी महिला संस्कृति (निवासी नागपुर) को घाटगेट के पास कार समेत पकड़ लिया। आरोपी महिला नशे में थी, जिसे मेडिकल परीक्षण के बाद अरेस्ट कर लिया गया है।

हादसे में गंभीर घायल असीमा को SMS हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके पिता इस्लामुद्दीन और छह वर्षीय ममेरी बहन घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव कर दिया और मुआवजे की मांग करते हुए धरना दिया। विधायक रफीक खान और पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous
Next

Related Posts