मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार तथा जन स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं को जनसाधारण तक सुलभ बनाने, स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में चल रही पहलों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचारों और भविष्य की योजनाओं पर भी माननीय मंत्री महोदय से विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक सहयोग की अपेक्षा भी व्यक्त की। बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य सेवा सुधार के विभिन्न पहलुओं पर सार्थक संवाद हुआ।