Tuesday, 29 April 2025

बीकानेर: करणी इंडस्ट्रियल एरिया के कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, लाखों का सामान खाक


बीकानेर: करणी इंडस्ट्रियल एरिया के कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात किसी हिस्से में हल्की आग लगी थी, जो सुबह तक विकराल रूप ले चुकी थी।

आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। शहर के विभिन्न हिस्सों से कई दमकलें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के लिए कोल्ड स्टोरेज की दीवारों का एक हिस्सा भी तोड़ा गया, ताकि भीतर पानी की बौछारें डाली जा सकें।

बताया जा रहा है कि इस कोल्ड स्टोरेज में शहर के कई उद्यमियों ने अपना सामान स्टोर कर रखा था। लकड़ी के सामान की भी बड़ी मात्रा में मौजूदगी के चलते आग तेजी से फैली और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। दमकलकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

प्रशासन ने आग के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है।

Previous
Next

Related Posts