Tuesday, 26 August 2025

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती के सान्निध्य में दाहिर सेन जयंती समारोह एवं पुष्पांजलि अर्पण


आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती के सान्निध्य में दाहिर सेन जयंती समारोह एवं पुष्पांजलि अर्पण

अजमेर। सनातन धर्म रक्षा संघ, अजयमेरू (राजस्थान) के तत्वावधान में सोमवार को पुष्कर रोड स्थित दाहिर सेन स्मारक पर सिंधुपति हिंदू एवं ब्राह्मण शासक राजा दाहिर सेन जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने राजा दाहिर सेन की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ और आध्यात्मिक सान्निध्य: जयंती समारोह का शुभारंभ महानिर्वाणी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के पावन सान्निध्य में हुआ। स्वामी जी ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में समाज को अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान की रक्षा हेतु जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की मूल परंपराओं और भारतीय संस्कृति के गौरव के संवर्धन पर बल दिया।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:इस अवसर पर सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा, डॉ. रामनिवास शर्मा, विजय कुमार शर्मा, टीकमदास मोरयानी, देवेंद्र त्रिपाठी, प्रकाश खन्ना, रामसिंह उदावत, महावीर कुमावत, छायांशी, ब्रजेश गौड़ सहित बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राजा दाहिर सेन का बलिदान स्मरण: कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने राजा दाहिर सेन के बलिदान का भावपूर्ण स्मरण किया। वक्ताओं ने कहा कि राजा दाहिर सेन ने हिंदू गौरव और धर्म रक्षा के लिए जो त्याग किया, वह सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा। श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर यह संकल्प लिया कि वे सनातन धर्म की परंपराओं और मूल्यों की रक्षा व संवर्धन के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे।

Previous
Next

Related Posts