Thursday, 17 July 2025

बारां में ACB का बड़ा एक्शन: PWD के XEN अजय सिंह 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार


बारां में ACB का बड़ा एक्शन: PWD के XEN अजय सिंह 5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कोटा की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) बारां के अधिशाषी अभियंता (XEN) अजय सिंह को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी ठेकेदार से सड़क चौड़ाईकरण और पुलिया निर्माण कार्य के बिल पास करने के बदले 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

एसीबी एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चौकी में शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसके करीब 7 करोड़ रुपये के भुगतान दो-ढाई साल से रुके हुए हैं। शिकायत के सत्यापन के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी को बारां सर्किट हाउस के एक कमरे में 5 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी अजय सिंह से गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही, उसके कोटा स्थित आवास पर भी सर्च अभियान चलाया गया है, ताकि रिश्वतखोरी और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। एसीबी की इस कार्रवाई ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त संदेश दिया है।

    Previous
    Next

    Related Posts