Tuesday, 29 April 2025

झुंझुनू में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिक स्कूल के बालिका छात्रावास का किया उद्घाटन, बेटियों के लिए सेना में सुनहरे अवसर बताए


झुंझुनू में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सैनिक स्कूल के बालिका छात्रावास का किया उद्घाटन, बेटियों के लिए सेना में सुनहरे अवसर बताए

झुंझुनू | राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने सैनिक स्कूल झुंझुनू परिसर में नव निर्मित बालिका छात्रावास का उद्घाटन और परिसर में पौधरोपण किया। 

समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण पहल छात्राओं के लिए न केवल सुरक्षित और सुव्यवस्थित आवासीय सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि उनके शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी एक मजबूत आधार बनेगी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सैनिक स्कूल युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने गर्व के साथ कहा, "मैं भी एक सैनिक की बेटी हूं, इसलिए सैनिक स्कूल में आकर अपना सा लगता है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटियों के लिए सेना में खोले गए नए अवसरों की सराहना करते हुए कहा कि आज बेटियां भी हर क्षेत्र में बेटों के बराबर खड़ी हैं और किसी से कम नहीं हैं।

इस मौके पर सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल अनुराग महाजन, डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर संजीव कुमार, झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, सैनिक स्कूल का स्टाफ एवं कैडेट्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दिया कुमारी ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और छात्राओं को शिक्षा व अनुशासन के साथ देशसेवा के लिए प्रेरित किया।

Previous
Next

Related Posts