Tuesday, 29 April 2025

अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट पहुंचा मामला


अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

अहमदाबाद। शाहआलम इलाके के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस और प्रशासन ने सोमवार रात से ही पूरी तैयारी कर ली थी। इस कार्रवाई में 50 बुलडोजर और 36 डंपरों को लगाया गया है।

अभी तक 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्महाउस सहित कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। इलाके में पुलिस, क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम और एसआरपी की टीमें तैनात हैं ताकि किसी भी अव्यवस्था को रोका जा सके।

यह मामला अब गुजरात हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। निवासियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि बिना उचित कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं का यह भी दावा है कि निवासियों के बांग्लादेशी नागरिक होने के कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते दो दिनों में इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाने के तहत शुरू की गई है।

प्रशासन का कहना है कि अवैध कब्जों और घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए की जा रही है और इस दिशा में आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts