जयपुर, 22 अप्रैल। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिला। सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी के दम पर राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (84) और जोस बटलर (50) की बदौलत 4 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने केवल 2 विकेट गंवाकर 16वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
राजस्थान के लिए वैभव सूर्यवंशी ने केवल 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 101 रन बनाए और टी-20 व आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक और शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार 70 रनों की पारी खेली, जबकि रियान पराग 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। गेंदबाजी में महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।
वैभव ने वॉशिंगटन सुंदर के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके, वहीं ईशांत शर्मा के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर रन गति को तेज किया। 17 गेंदों पर अर्धशतक और 35 गेंदों पर शतक पूरा कर वैभव ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
यह जीत राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार 5 हार के बाद आई और टीम के आत्मविश्वास को फिर से मजबूत किया।