बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार टोयोटा वेलफायर बुधवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना तब हुई जब एक बस ने ऐश्वर्या की कार को पीछे से टक्कर मार दी। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है और कार को सिर्फ मामूली क्षति पहुंची है।
फिलहाल, इस घटना को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि टक्कर लापरवाही से हुई या तकनीकी कारणों से।
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त ऐश्वर्या राय कार में मौजूद थीं या नहीं, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। हादसे की खबर फैलते ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की सलामती की दुआएं की हैं।
पुलिस विभाग का कहना है कि घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई, और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की पुष्टि की जाएगी। कार के मरम्मत के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।