Wednesday, 02 April 2025

जयपुर में पारिवारिक कलह ने ली तीन जानें: युवक ने गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर की आत्महत्या


जयपुर में पारिवारिक कलह ने ली तीन जानें: युवक ने गर्भवती पत्नी और चाची की हत्या कर की आत्महत्या

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और विधवा चाची की हथौड़े से हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को फंदे से लटकाकर आत्महत्या कर ली।
घटना उस समय और भयावह हो गई जब आरोपी ने अपने मासूम बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बच्चा बचकर बाहर भागने में सफल रहा।

हत्या और आत्महत्या की यह घटना करधनी थाना क्षेत्र में घटी।युवक ने पहले अपनी गर्भवती पत्नी और चाची को हथौड़े से बेरहमी से मार डाला।इसके बाद उसने अपने बेटे पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन बच्चा किसी तरह बच निकला और चिल्लाने लगा।बच्चे की आवाज़ सुनकर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कमरा खून से सना हुआ था और युवक फंदे पर लटका हुआ था।

सूचना मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक तनाव या मानसिक स्थिति को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम में बच्चे की सूझबूझ और साहस से उसकी जान बच गई। पुलिस और बाल कल्याण समिति अब बच्चे की मानसिक स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts