Wednesday, 02 April 2025

नाबालिग से रेप मामले में सजायाफ्ता आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत खत्म


नाबालिग से रेप मामले में सजायाफ्ता आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, अंतरिम जमानत खत्म

जोधपुर। नाबालिग से बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आसाराम अपनी अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर कर चुका है। पैर में प्लास्टर बांधे हुए वह जेल पहुंचा। उसकी जमानत 31 मार्च को समाप्त हो गई थी।

आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने उसकी जमानत अवधि को बढ़ाने के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर 2 अप्रैल (बुधवार) को सुनवाई निर्धारित की गई है। आसाराम को इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट से 3 महीने की अंतरिम जमानत मिली थी।

राजस्थान हाईकोर्ट में आसाराम का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील दिनेश जैन ने जानकारी दी कि यदि कोर्ट जमानत बढ़ाने की अनुमति नहीं देती है, तो आसाराम को जेल में ही रहना होगा। जब तक दोनों ही मामलों (राजस्थान व गुजरात) में अदालत से स्थायी राहत नहीं मिलती, तब तक वह जेल से बाहर नहीं आ सकेगा।

गौरतलब है कि राजस्थान के जोधपुर में आसाराम को 2013 में नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह लंबे समय से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

    Previous
    Next

    Related Posts