जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राइजिंग राजस्थान में निवेश को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “मैंने पहले ही आशंका जताई थी कि जितना प्रचार हो रहा है, उतना निवेश नहीं आएगा।” उन्होंने यह टिप्पणी बुधवार को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित मेगा जॉब फेयर के दौरान की।
कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी मौजूद थे। इस जॉब फेयर में 186 से अधिक बड़ी कंपनियों ने भाग लिया, जहां बड़ी संख्या में युवाओं को मौके पर ही रोजगार के अवसर मिले।
गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने विदेश दौरों के बाद 33 लाख करोड़ के एमओयू होने के दावे किए थे, लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि निवेशक फोन नहीं उठा रहे और ईमेल का जवाब नहीं दे रहे। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “अब अधिकारियों को भी उन्हीं से एमओयू करने चाहिए जो कम से कम फोन तो उठाएं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार अमीर दोस्तों का भला कर रही है, और आम युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही। उन्होंने रोजगार मेले की पहल के लिए युवा कांग्रेस की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे मेले हर गली में लगने चाहिए।" उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का संदेश ज़मीन पर उतर रहा है और इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।