Thursday, 03 April 2025

गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट शहीद, दूसरा घायल


 गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट शहीद, दूसरा घायल

गुजरात के जामनगर में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट रात करीब 9:30 बजे अभ्यास उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। यह हादसा जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ। हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी पहचान मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है। उन्हें जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना जामनगर सिटी से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान प्रैक्टिस मिशन पर था और उड़ान के कुछ ही देर बाद तकनीकी कारणों से क्रैश हो गया। हादसे के वक्त एक पायलट विमान से सफलतापूर्वक इजेक्ट (निकलने) में कामयाब रहा, लेकिन दूसरा पायलट विमान से बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद विमान के कई टुकड़े हो गए और उनमें आग लग गई। स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल जवान को बाहर निकालकर उसकी मदद की। साथ ही पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही जामनगर के एसपी, जिला कलेक्टर केतन ठक्कर और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिला कलेक्टर ने बताया कि “दुर्घटना आबादी वाले क्षेत्र से दूर एक खुले मैदान में हुई, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। आग पर काबू पा लिया गया है।”

दुर्घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, और एयरफोर्स की टीम मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि सैन्य अभ्यासों के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर कितनी सावधानी बरती जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts