राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि आगामी "द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2025 (GITB)" के सफल आयोजन से राजस्थान और जयपुर को IIFA जैसे भव्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। वे गुरुवार को शासन सचिवालय में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। जीआईटीबी 2025 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 तक जयपुर में किया जाएगा।
दीया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि GITB 2025 को एम.आई.सी.ई. (MICE – Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) के क्षेत्र में भारत का अग्रणी आयोजन बनाने के लिए पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि जैसे जयपुर में IIFA का आयोजन सफल रहा, उसी तरह जीआईटीबी 2025 भी राजस्थान की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाई देगा।
बैठक में भारत सरकार की महानिदेशक पर्यटन श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि जीआईटीबी की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी और अब तक 13 संस्करणों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। यह मंच राजस्थान सरकार, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और फिक्की के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष जीआईटीबी के 14वें संस्करण में 280 विदेशी टूर ऑपरेटर विदेशी खरीदारों के रूप में भाग लेंगे और 11,000 से अधिक बी2बी बैठकें आयोजित होंगी। आयोजन में देशभर की राज्य सरकारें और पर्यटन उद्योग के विक्रेता शामिल होंगे।
इस आयोजन में राजस्थानी व्यंजन, लोक कला, और हस्तशिल्प का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही, इस वर्ष पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की अगुवाई में "मीट इन इंडिया कॉन्क्लेव" का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत और विशेषकर राजस्थान को वैश्विक MICE डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करना है।
पिछले वर्षों में GITB 2023 के साथ G-20 पर्यटन एक्सपो और GITB 2024 के साथ "Wed in India Expo" का आयोजन भी सफलतापूर्वक किया गया था।