Sunday, 25 May 2025

सरसंघ चालक मोहन भागवत के प्रवास से पहले नागौर के शारदापुरम का कायाकल्प, जिला प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं


सरसंघ चालक मोहन भागवत के प्रवास से पहले नागौर के शारदापुरम का कायाकल्प, जिला प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं

नागौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के शारदा बाल निकेतन विद्यालय परिसर, शारदापुरम में तीन दिवसीय प्रवास को लेकर जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व तैयारियां की हैं। 

नागौर जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देश पर एडीएम से लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसके चलते शनिवार देर रात तक सड़क निर्माण, सफाई और अन्य व्यवस्थाएं चलती रहीं।
शारदापुरम क्षेत्र की टूटी-फूटी सड़कों को रातों-रात दुरुस्त किया गया, वहीं विद्यालय परिसर के सामने अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित कर दी गई है। स्वच्छता अभियान के तहत पूरे क्षेत्र को चमकाया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों ने प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया।
पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी नारायण टोगस को दी गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय रखते हुए सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि एक चिकित्सक दल एवं एंबुलेंस भागवत के प्रवास के दौरान हर समय तैयार रखी जाए।
बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी डिस्कॉम एसई अशोक चौधरी को, जल आपूर्ति की व्यवस्था अधिशासी अभियंता श्योजीराम को सौंपी गई है। नगर परिषद आयुक्त रामरतन चौधरी को मोबाइल टॉयलेट, सीवरेज लाइन, ड्रेनेज एवं दमकल वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भागवत के आवागमन वाले रास्तों की समुचित मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं, वहीं पूरे आयोजन की निगरानी का जिम्मा एडीएम चंपालाल जीनगर को सौंपा गया है।
संघ की ओर से भी सुरक्षा दल तैनात कर दिए गए हैं, जिससे कार्यक्रम सुचारू, सुरक्षित और गरिमामय रूप में संपन्न हो सके। मोहन भागवत इस तीन दिवसीय शिविर में शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे और उनके साथ विचार-विमर्श एवं संवाद करेंगे।

    Previous
    Next

    Related Posts