सीकर। सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने गोकुलपुरा थाना क्षेत्र में एक सीमेंट टैंकर को रोका, जिसमें से 800 से अधिक अवैध शराब के कार्टन बरामद किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह अवैध शराब हरियाणा के जींद से भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। टैंकर को विशेष रूप से इस तरह तैयार किया गया था कि बाहर से देखने पर उसमें केवल सीमेंट ले जाने का आभास हो, लेकिन अंदर शराब की भारी खेप छिपाई गई थी।
बरामद अवैध शराब की कीमत 80 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने मौके से टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा खेप किसे सप्लाई की जानी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को व्यापक दायरे में आगे बढ़ाया जा रहा है।