Thursday, 28 August 2025

आरजीएस योजना ठप होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी, निजी अस्पतालों में इलाज लगभग बंद


आरजीएस योजना ठप होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी, निजी अस्पतालों में इलाज लगभग बंद

जयपुर। राजस्थान सरकार की राजस्थान सरकारी स्वास्थ्य योजना (आरजीएस) पिछले दो दिनों से निजी अस्पतालों में पूरी तरह ठप है। निजी अस्पतालों द्वारा इलाज बंद करने से मरीजों की परेशानी बढ़ती जा रही है। आंकड़े बताते हैं कि जहां पहले प्रतिदिन 15 हजार से अधिक OPD और IPD जनरेट होती थी, वहीं अब यह संख्या घटकर 2000 से भी कम रह गई है।

23 अगस्त को 13,674 OPD और केवल 1,956 IPD दर्ज की गईं। 24 अगस्त को भी गिरावट जारी रही, इस दिन 12,976 OPD और 1,783 IPD ही दर्ज हुईं।
विशेषज्ञों का कहना है कि निजी अस्पतालों में आरजीएस के तहत इलाज बंद होने से महज 1% मरीजों को ही लाभ मिल पाया है। अधिकांश मरीज मजबूरी में अब सरकारी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।

सरकार ने कई निजी अस्पतालों में ड्रग इंस्पेक्टरों और सीएमएचओ की टीमों को जांच के लिए भेजा। जांच में खामियां सामने आने के बाद अस्पताल संचालकों को अप्रत्यक्ष रूप से चेतावनी दी गई कि आरजीएस योजना के तहत इलाज शुरू करें, अन्यथा कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

हालात सुधारने के लिए सरकार ने संकेत दिए हैं कि 100 निजी अस्पतालों ने आरजीएसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इन्हें जल्द ही अनुमति दी जा सकती है। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों में भी इलाज का विकल्प उपलब्ध होने की संभावना है।

Previous
Next

Related Posts