Thursday, 28 August 2025

झुंझुनूं का वीर सपूत हवलदार इकबाल अली कुपवाड़ा में शहीद, तिरंगा रैली और राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


झुंझुनूं का वीर सपूत हवलदार इकबाल अली कुपवाड़ा में शहीद, तिरंगा रैली और राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के लाल हवलदार इकबाल अली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद हो गए। उनकी पार्थिव देह बुधवार देर रात झुंझुनूं जिले के बगड़ स्थित आवास पहुंची। वीर सपूत की शहादत को नमन करने के लिए आज (गुरुवार) सुबह अग्रसेन सर्किल से तिरंगा रैली निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा उनके पैतृक गांव लालपुर तक जाएगी, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा बने और दी शहादत

हवलदार इकबाल अली 21 ग्रेनेडियर्स में तैनात थे और कुपवाड़ा में चल रहे ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान उन्होंने शहादत प्राप्त की। वीर हवलदार हाल ही में जुलाई में 20 दिन की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे।

परिवार से अंतिम बातचीत

शहीद इकबाल अली ने सोमवार को ही अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से फोन पर बात की थी। उनके परिवार में पत्नी नसीम बानो, बेटी मायरा और मां जन्नत बानो हैं।

सेना में लंबी सेवा

इकबाल अली ने 15 जनवरी 2003 को भारतीय सेना की 21 ग्रेनेडियर्स में भर्ती होकर अपनी सेवा शुरू की थी। कुपवाड़ा से पहले वे कोलकाता के पानागढ़ में तैनात थे और हाल ही में वहां से उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर हुई थी।

शोक और गर्व की लहर

हवलदार इकबाल अली की शहादत से पूरे इलाके में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही लोग अपने वीर सपूत की शहादत पर गर्व भी कर रहे हैं। तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह को देख हर आंख नम है और अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

    Previous
    Next

    Related Posts