Thursday, 28 August 2025

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल लाइव बहस में भिड़े, एक-दूसरे को कहा "चोर-लुटेरा"


कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल लाइव बहस में भिड़े, एक-दूसरे को कहा "चोर-लुटेरा"

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में मंगलवार को एक टीवी चैनल के लाइव शो के दौरान बड़ा टकराव देखने को मिला। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल फोन पर बहस करते-करते इस कदर भिड़ गए कि एक-दूसरे को “चोर” और “लुटेरा” तक कह डाला।

एसआई भर्ती पर शुरू हुई बहस

एनडीटीवी राजस्थान के कार्यक्रम में एसआई भर्ती रद्द होने के मुद्दे पर दोनों नेता जुड़े थे। इस दौरान बेनीवाल ने सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में सरकार बचाव कर रही है। इस टिप्पणी पर किरोड़ी भड़क उठे और दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

तीखी जुबानी जंग

  • किरोड़ी मीणा: "तुम लुटेरे हो, चोर हो, मैंने खुद अपने हाथ से पैसे दिए हैं।"

  • हनुमान बेनीवाल: "लुटेरे आप हो, आप चोरों को बचाते हो, अपनी हद में रहकर बात करो।"

बहस के दौरान किरोड़ी ने कहा कि "राजस्थान में अगला परिवर्तन वही करेंगे," जिस पर बेनीवाल ने पलटवार किया कि "डॉक्टर साहब, आपकी उम्र 60 साल हो गई, अब क्रांति हम ही करेंगे।"

व्यक्तिगत हमले तक पहुंचा विवाद

किरोड़ी ने बेनीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की महिला नेता पेपर लीक मामले में शामिल थी। जवाब में बेनीवाल ने कहा किआप मुझे छोड़कर चले गए थे, आपको पूरा देश जानता है।"

किरोड़ी ने यहां तक कह दिया कि"मैं गांजा पीता हूं क्या, छिपाता थोड़े हूं।" इस पर बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि "देश आपको जानता है, आप भर्ती रद्द करवा देते फिर..."

लाइव बहस में दोनों नेताओं की भिड़ंत ने राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भाजपा और आरएलपी के रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दोनों नेताओं ने जिस तरह एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले किए, उससे यह विवाद और गरमा गया है।

Previous
Next

Related Posts