Wednesday, 15 October 2025

डीजी सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल अजमेर दौरे पर, महिला सुरक्षा को लेकर कालिका टीम और सुरक्षा सखियों के साथ की बैठक


डीजी सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल अजमेर दौरे पर, महिला सुरक्षा को लेकर कालिका टीम और सुरक्षा सखियों के साथ की बैठक

अजमेर। डीजी सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर रोड स्थित आईजी कार्यालय में जिले की कालिका टीम और महिला सुरक्षा सखियों से मुलाकात की।
उन्होंने अजमेर जिला पुलिस की महिला सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य की सराहना की और टीम को आगे भी इसी उत्साह के साथ कार्य जारी रखने के निर्देश दिए।

कालिका टीम और सुरक्षा सखियों के साथ समीक्षा बैठक

डीजी मालिनी अग्रवाल ने सुरक्षा सखियों के साथ विस्तृत चर्चा करते हुए कई दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने फील्ड में आने वाली व्यवहारिक चुनौतियों, छात्राओं की शिकायतों की हिचकिचाहट और टीम की कार्यप्रणाली के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी ली। कालिका टीम के सदस्यों ने बताया कि कई बार छात्राएं शिकायत दर्ज कराने में झिझकती हैं, ऐसे में टीम को स्कूल और कॉलेजों के बाहर ही मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ती है।

दो शिफ्ट में ड्यूटी बांटने का सुझाव

बैठक के दौरान कालिका टीम ने डीजी मालिनी अग्रवाल से आग्रह किया कि उनकी ड्यूटी दो शिफ्ट में विभाजित की जाए, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्हें लगातार 12 घंटे की एकल शिफ्ट में काम करना पड़ता है। इस सुझाव पर डीजी ने सहमति जताते हुए आईजी और एसपी को ड्यूटी व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

सादा वर्दी में निगरानी रखने के निर्देश

डीजी मालिनी अग्रवाल ने कालिका टीम को निर्देश दिए कि कभी-कभी सादा वर्दी में भी फील्ड में जाकर निगरानी रखें, विशेषकर स्कूल-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बाहर।उन्होंने कहा कि यह रणनीति अचानक निरीक्षण और प्रभावी कार्रवाई में मददगार साबित होगी।साथ ही उन्होंने टीम से यह भी पूछा कि प्रतिदिन कितनी शिकायतें प्राप्त होती हैं और उनके निस्तारण की प्रक्रिया कितनी समयबद्ध है।

महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता पर जोर

डीजी अग्रवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि  महिलाओं और छात्राओं को निर्भीक माहौल मिलना ही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। आपकी उपस्थिति ही अपराधियों के लिए चेतावनी है और समाज के लिए भरोसा।”

Previous
Next

Related Posts