Sunday, 07 December 2025

मेहंदीपुर बालाजी में 8 दिसंबर से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा


मेहंदीपुर बालाजी में 8 दिसंबर से शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा

दौसा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन अब और भी आसान होने जा रहे हैं। 8 दिसंबर 2025 से पहली बार यहां हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की जा रही है। यह सेवा सोमवार सुबह 11 बजे पहली उड़ान के साथ मेहंदीपुर बालाजी में उतरेगी।

जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम बताया है। बालाजी मंदिर, जो कि ‘पंच गौरव’ में शामिल है, वर्षों से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। अब तक दर्शन के लिए रेल और सड़क मार्ग से ही आवागमन होता था, लेकिन अब हवाई सेवा की सुविधा मिलने से श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।

स्थानीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा

हेलिकॉप्टर सेवा के शुरू होने से स्थानीय व्यापार, होटल, परिवहन और सेवा क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय निकायों की आय में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में आभानेरी जैसे अन्य पर्यटन स्थलों को भी इस सेवा से जोड़ा जाएगा।

यह पहल राज्य सरकार की पर्यटन प्रोत्साहन नीति और केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से की जा रही है। इससे न केवल श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि राजस्थान के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को वैश्विक स्तर पर पहचान भी मिलेगी।

    Previous
    Next

    Related Posts