Sunday, 07 December 2025

जयपुर में 5 मंजिला निर्माणाधीन होटल ढहाया : मालिक का विरोध, JDA बोला– बिना अनुमति रेजिडेंशियल एरिया में बनाया था कॉमर्शियल भवन


जयपुर में 5 मंजिला निर्माणाधीन होटल ढहाया : मालिक का विरोध, JDA बोला– बिना अनुमति रेजिडेंशियल एरिया में बनाया था कॉमर्शियल भवन

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर के मालवीय नगर सेक्टर-9 में स्थित 5 मंजिल (G+4) की निर्माणाधीन होटल को रविवार को जेडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। अमित भारद्वाज पेट्रोल पंप के सामने 90 गज क्षेत्र में बन रहा यह होटल शनिवार को बेसमेंट के पास खुदाई के दौरान अचानक दरारों का शिकार हो गया था। बिल्डिंग एक तरफ झुक गई, जिसके बाद दो बड़ी क्रेनों से उसे सपोर्ट दिया गया और आसपास के इलाके को खाली कराया गया। रविवार को जेडीए, नगर निगम और सिविल डिफेंस की संयुक्त कार्रवाई में होटल को धराशायी कर दिया गया।

होटल को गिराने से पहले संरचना को कमजोर करने के लिए जेसीबी से ड्रिलिंग की गई। इस दौरान होटल मालिक मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें राजनीति और पावर का इस्तेमाल हुआ है। हमारी किसी लीगल टीम से बात नहीं की गई, न ही हमारे आर्किटेक्ट से। हमने नगर निगम से परमिशन ली थी और 1.25 लाख रुपये शुल्क के रूप में जमा भी कराया था। इसके बावजूद बिल्डिंग को अवैध बताकर तोड़ा गया।

जेडीए अधिकारियों ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह निर्माण पूरी तरह नियम विरुद्ध था। जेडीए जोन-1 के तहसीलदार शिवांग शर्मा के अनुसार, रेजिडेंशियल क्षेत्र में बिना अनुमति के कॉमर्शियल होटल का निर्माण किया गया था और इसमें बेसमेंट भी अवैध रूप से बनाया जा रहा था। जेडीए के डिप्टी इन्फोर्समेंट ऑफिसर इस्माइल खान ने बताया कि प्राधिकरण से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए इसे अवैध निर्माण मानते हुए ध्वस्त करना आवश्यक था।

शनिवार को खतरे की स्थिति बनने के बाद पूरी बिल्डिंग को गिराने का निर्णय लिया गया, ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके। इलाके में अस्थायी रूप से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया और आसपास के मकानों को खाली करवाया गया। जेडीए अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह के अवैध निर्माणों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts