Sunday, 07 December 2025

बिग बॉस 19 को मिला विनर – गौरव खन्ना ने जीती ट्रॉफी, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप


बिग बॉस 19 को मिला विनर – गौरव खन्ना ने जीती ट्रॉफी, फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले आखिरकार पूरा हो गया और फैंस को इस सीजन का विजेता मिल गया है। सलमान खान ने घोषणा करते हुए बताया कि इस बार गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। वहीं फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। दोनों ने पूरे सीजन में शानदार खेल दिखाया और टॉप-2 तक पहुंचे।

सलमान खान ने गौरव को विजेता घोषित कर ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी। 24 अगस्त से शुरू हुए इस शो में 15 हफ्तों बाद यह फैसला आया।

इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे—16 हाउस में एंट्री और 2 वाइल्ड कार्ड। सबसे पहले नतालिया और उसके बाद नगमा एलिमिनेट हुईं। टॉप-5 में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल तक पहुंचे थे।

गौरव की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उत्साहित हैं और उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। 17 कंटेस्टेंट को पछाड़कर ट्रॉफी जीतना उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts