Sunday, 07 December 2025

उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट मुंबई से पकड़े गए


उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट मुंबई से पकड़े गए

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चर्चित चिकित्सक से फिल्म निर्माण के नाम पर ₹30 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने विक्रम भट्ट को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी साली के घर से हिरासत में लिया है। अब राजस्थान पुलिस उन्हें उदयपुर लाने के लिए बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया में जुटी है।

पहले भेजा गया था नोटिस, लेकिन नहीं मिला जवाब

इस मामले की जांच के दौरान उदयपुर पुलिस ने पहले ही विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, और अन्य चार लोगों को 8 दिसंबर तक उपस्थित होने का नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले 17 नवंबर को पुलिस ने इसी मामले में भट्ट के सहयोगी प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभुवन को मुंबई से गिरफ्तार किया था।

डॉक्टर से हुआ करोड़ों का फ्रॉड

इस हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार बने हैं उदयपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय मुर्डिया, जिन्होंने अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी के लिए फिल्म निर्माण की योजना बनाई थी। इस दौरान एक दलाल के माध्यम से विक्रम भट्ट से संपर्क करवाया गया, जिसने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताया।

आरोप है कि विक्रम भट्ट और उनकी टीम ने चार फिल्मों के नाम पर कुल ₹44.29 करोड़ की रकम ली और मोटे मुनाफे का भरोसा दिलाया। लेकिन बाद में न तो फिल्में बनीं, न ही पैसे लौटाए गए। अब इस मामले की जांच में तेजी आ गई है।

    Previous
    Next

    Related Posts