



राजस्थान के उदयपुर शहर में एक चर्चित चिकित्सक से फिल्म निर्माण के नाम पर ₹30 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने विक्रम भट्ट को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनकी साली के घर से हिरासत में लिया है। अब राजस्थान पुलिस उन्हें उदयपुर लाने के लिए बांद्रा कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया में जुटी है।
इस मामले की जांच के दौरान उदयपुर पुलिस ने पहले ही विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, और अन्य चार लोगों को 8 दिसंबर तक उपस्थित होने का नोटिस भेजा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे पहले 17 नवंबर को पुलिस ने इसी मामले में भट्ट के सहयोगी प्रोड्यूसर महबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभुवन को मुंबई से गिरफ्तार किया था।
इस हाई-प्रोफाइल ठगी का शिकार बने हैं उदयपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अजय मुर्डिया, जिन्होंने अपनी एंटरटेनमेंट कंपनी के लिए फिल्म निर्माण की योजना बनाई थी। इस दौरान एक दलाल के माध्यम से विक्रम भट्ट से संपर्क करवाया गया, जिसने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताया।
आरोप है कि विक्रम भट्ट और उनकी टीम ने चार फिल्मों के नाम पर कुल ₹44.29 करोड़ की रकम ली और मोटे मुनाफे का भरोसा दिलाया। लेकिन बाद में न तो फिल्में बनीं, न ही पैसे लौटाए गए। अब इस मामले की जांच में तेजी आ गई है।