Wednesday, 15 October 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे पर जताया गहरा शोक, घटनास्थल पहुंचे और घायलों का हाल जाना


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस हादसे पर जताया गहरा शोक, घटनास्थल पहुंचे और घायलों का हाल जाना

जैसलमेर/जोधपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर जिले में हुई दर्दनाक बस आग दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री विशेष विमान से जयपुर से जैसलमेर के थईयात आर्मी एरिया पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण किया और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और राहत तुरंत दी जाए।

थईयात में घटनास्थल पर पहुंचे, आर्मी और स्थानीय लोगों का आभार जताया

मुख्यमंत्री शर्मा ने थईयात पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने आर्मी के जवानों, पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों को समय पर बचाव अभियान चलाने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “सरकार हर प्रभावित परिवार को पूर्ण सहयोग और सहायता देगी।” उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

जोधपुर पहुंचे, घायलों से मिले और अस्पताल प्रशासन को दिए निर्देश

इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां बस हादसे में घायल मरीजों को भर्ती कराया गया था। उन्होंने बर्न यूनिट में भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी, उनके परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों से इलाज की पूरी जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी घायलों को उच्चस्तरीय चिकित्सीय सुविधा दी जाए। जरूरत पड़ने पर बर्न स्पेशलिस्ट टीमों को तत्काल बुलाया जाए।हर मरीज की देखरेख के लिए डेडिकेटेड डॉक्टर और नर्स की टीम 24 घंटे तैनात की जाए।मरीजों के परिजनों के लिए भोजन, ठहरने और आवश्यक सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री शर्मा ने चिकित्सकों से हर मरीज की रिपोर्ट, जलन का प्रतिशत, उपचार की पद्धति और आवश्यक संसाधनों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बर्न यूनिट में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और दवाइयों की उपलब्धता की जांच कराई।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “किसी भी घायल को इलाज में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए, यह सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, विधायक महंत प्रतापपुरी, रविंद्र सिंह भाटी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों ने राहत पैकेज और जांच रिपोर्ट की तैयारियों की भी समीक्षा की।

Previous
Next

Related Posts