Wednesday, 15 October 2025

अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली और शक्ति प्रदर्शन, रंधावा,गहलोत,भंवर जितेंद्र, पायलट, डोटासरा और टीकाराम जूली में जीत का किया दावा


अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की नामांकन रैली और शक्ति प्रदर्शन, रंधावा,गहलोत,भंवर जितेंद्र, पायलट, डोटासरा और टीकाराम जूली  में जीत का किया दावा

अंता (बारां)। अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया बुधवार को नामांकन रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट,नेता प्रतिप टीकाराम जूली, AICC महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह, AICC सचिव धीरज गुर्जर, और सांसद मुरारी लाल मीणा सहित कई कांग्रेस विधायक, पीसीसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित रहे।

पायलट ने कहा — जनता का विश्वास ही कांग्रेस की ताकत

सचिन पायलट ने कहा कि अंता की जनता हमेशा विकास और ईमानदार राजनीति के पक्ष में खड़ी रही है।कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं, वह राजस्थान के विकास का आधार बन चुकी हैं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक सिपाही जनता के बीच जाकर भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर जनसमर्थन जुटाए।

वरिष्ठ नेताओं ने दी भाया को जीत की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि “प्रमोद जैन भाया का लंबा राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ाव अंता क्षेत्र की सबसे बड़ी ताकत है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाया ने अपने कार्यकाल में अंता में विकास की नई पहचान बनाई,
अब जनता उन्हें दोबारा अवसर देगी।

रैली में उमड़ा जनसैलाब

नामांकन रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ी।लोगों ने कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन में जयकारे और नारे लगाए।रैली के अंत में प्रमोद जैन भाया ने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे अंता को विकास और पारदर्शिता की मिसाल बनाना चाहते हैं।

Previous
Next

Related Posts