जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को आयकर विभाग जयपुर में कार्यरत मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) विष्णु पारीक को ₹10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।आरोपी झोटवाड़ा निवासी है और वर्तमान में रेंज-प्रथम, आयकर विभाग जयपुर में तैनात था।
एडीजी एसीबी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी चौकी जयपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि आयकर विभाग का कर्मचारी विष्णु पारीक, उसे उसका स्वयं का रिफंड अमाउंट दिलाने के लिए ₹ 15 हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें आरोप सही पाए गए, जिसके बाद मंगलवार को ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
परिवादी की फर्म साकेत जैम्स के वित्त वर्ष 2014–15 के टैक्स रिटर्न मामले में आयकर अपीलीय अधिकरण (ITAT) जयपुर ने जून 2024 में आदेश दिया था कि विभाग को परिवादी को ₹58 लाख लौटाने होंगे आदेश के बाद विभाग ने ₹40 लाख का भुगतान तो कर दिया,परंतु शेष ₹ 18 लाख को दूसरी अपील लंबित होने के कारण रोक लिया गया था।इसी दौरान विष्णु पारीक ने परिवादी से रिफंड की प्रक्रिया जल्द करवाने और शेष राशि रिलीज कराने के नाम पर ₹15 हजार की रिश्वत मांगी।
शिकायत के बाद ACB टीम ने जाल बिछाया,जहां विष्णु पारीक को ₹ 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ACB ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है,और उससे पूछताछ जारी है कि वह यह रिश्वत किस अधिकारी के कहने पर या किसके लिए ले रहा था।