Sunday, 25 May 2025

नौतपा से पहले राजस्थान में बदला मौसम: कई जिलों में आंधी-ओलावृष्टि, गंगानगर में पेड़ों की चपेट में आए 6 लोग, 9 जिलों में लू का अलर्ट


नौतपा से पहले राजस्थान में बदला मौसम: कई जिलों में आंधी-ओलावृष्टि, गंगानगर में पेड़ों की चपेट में आए 6 लोग, 9 जिलों में लू का अलर्ट

जयपुर।राजस्थान में नौतपा की शुरुआत से पहले ही मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार को श्रीगंगानगर, जोधपुर और सीकर सहित कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। श्रीगंगानगर में आंधी के कारण पेड़ गिरने से 6 लोग दब गए, जबकि कई इलाकों में बिजली के पोल गिरने से आग लगने की घटनाएं सामने आईं।
सीकर और जोधपुर में भी तेज बारिश और ओले गिरने की खबर है, जिससे मौसम में ठंडक तो आई लेकिन कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार के लिए 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जिनमें 3 जिलों में रेड अलर्ट और 5 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।
बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू और फलोदी में भीषण गर्मी का असर रहा, जहां हीट वेव की स्थिति बनी रही। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
देशभर में मानसून इस बार समय से 8 दिन पहले आ गया है। राजस्थान में मानसून की सामान्य एंट्री 25 जून मानी जाती है, लेकिन इस बार 20 जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि हीट वेव प्रभावित जिलों में धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें, पर्याप्त जल सेवन करें और सावधानी बरतें। वहीं, आंधी और बारिश प्रभावित जिलों में यात्रा और बिजली उपकरणों के प्रयोग में सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की गई है।

Previous
Next

Related Posts