Friday, 04 April 2025

हरिद्वार: जिला प्रेस क्लब चुनाव में राकेश वालिया निर्विरोध अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री चुने गए


हरिद्वार: जिला प्रेस क्लब चुनाव में राकेश वालिया निर्विरोध अध्यक्ष, अनिल बिष्ट महामंत्री चुने गए

हरिद्वार में जिला प्रेस क्लब (रजि.) के चुनाव हाल ही में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुए, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह चुनाव पुराना रानीपुर मोड़ स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ। चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार राकेश वालिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि अनिल बिष्ट को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा मनोज कश्यप को संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया के बाद संगठन के विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श भी किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव संगठन को सशक्त एवं संगठित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी निर्वाचित पदाधिकारी पदभार ग्रहण करेंगे।

महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि जिला प्रेस क्लब हरिद्वार पत्रकारों का एक मजबूत और एकजुट परिवार है और यह संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के सुरक्षा एवं सम्मान को सुनिश्चित करने हेतु सरकार से पत्रकार सुरक्षा आयोग की मांग की जाएगी और किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर पत्रकारों में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहा। कार्यक्रम में नौशाद अली, राकेश वर्मा, सनोज कश्यप, केशव चौहान, मनोजानंद ठाकुर, कमल अग्रवाल, प्रवीण कश्यप, सद्दाम हुसैन, रोहित वर्मा, मोहम्मद नदीम, अशोक पांडे, गणेश भट्ट, दीपक झा, सरविन्द्र कुमार, विजय प्रजापति, सागर कुमार, अवधेश भूमिवाल, कमल शर्मा, नरेश कुमार मित्तल सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

    Previous
    Next

    Related Posts