Friday, 04 April 2025

विवादों में घिरी जनाना हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. कुसुम लता मीणा पद से हटीं, डॉ. नूपुर लोरिया को सौंपी गई जिम्मेदारी


विवादों में घिरी जनाना हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. कुसुम लता मीणा पद से हटीं, डॉ. नूपुर लोरिया को सौंपी गई जिम्मेदारी

जयपुर के चांदपोल स्थित जनाना हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ. कुसुम लता मीणा को सरकार ने आखिरकार उनके पद से हटा दिया है। लंबे समय से विवादों में घिरी डॉ. मीणा को लेकर अस्पताल के स्टाफ और नर्सिंग कर्मियों में गंभीर असंतोष था। उनकी जगह अब एसएमएस मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ गायनी प्रोफेसर डॉ. नूपुर लोरिया को जनाना अस्पताल का नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वर्तमान में डॉ. लोरिया जनाना हॉस्पिटल में यूनिट-4 की प्रमुख भी हैं।

गौरतलब है कि डॉ. कुसुम लता मीणा की नियुक्ति भी विवादों से घिरी रही थी। उनकी तैनाती पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के कार्यकाल में की गई थी। उस समय एसएमएस मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी और मंत्री के बीच इस नियुक्ति को लेकर तनाव की स्थिति बन गई थी। मंत्री की नाराजगी के चलते सरकार ने पहले से नियुक्त डॉ. ओबी नागर को महज 24 घंटे में हटाकर डॉ. मीणा को अधीक्षक बना दिया था।

डॉ. मीणा के कार्यकाल के दौरान अस्पताल में प्रशासनिक और मानव संसाधन संबंधी समस्याएं लगातार सामने आती रहीं। नर्सिंग अधीक्षक का ऑफिस बंद कराने के विवाद के चलते जनाना अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल तक कर दी थी। स्टाफ का आरोप था कि डॉ. मीणा का रवैया तानाशाहीपूर्ण है और वे अस्पताल प्रशासन में सहयोग नहीं करती थीं।

सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय अस्पताल में लंबे समय से चल रहे आंतरिक असंतोष को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब सभी की निगाहें डॉ. नूपुर लोरिया पर होंगी कि वे किस तरह अस्पताल के माहौल को संतुलित और जनोपयोगी बना पाती हैं।

Previous
Next

Related Posts