राजस्थान सरकार अब आईएएस अधिकारियों से लेकर सभी सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति (अटेंडेंस) को मोबाइल ऐप के माध्यम से मॉनिटर करने की योजना पर काम कर रही है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाता है, तो राज्य के आईएएस अफसरों को भी अब मोबाइल ऐप पर अनिवार्य रूप से हाजिरी लगानी होगी।
प्रस्ताव के अनुसार, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस आने और जाने के समय की निगरानी डिजिटल रूप से की जाएगी। उन्हें प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था कार्यालयीन अनुशासन और कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।
फिलहाल राज्य में बिजली कंपनियों, नगर निगमों, जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और पशुपालन विभाग में पहले से ही ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू है, जहां बायोमेट्रिक या मोबाइल ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। अब इसी प्रणाली को पूरे प्रदेश के सरकारी विभागों में लागू करने की तैयारी है।
सरकार का मानना है कि इस व्यवस्था से समय पर उपस्थिति, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी, जिससे राज्य के प्रशासनिक तंत्र की कार्यक्षमता में सुधार आएगा। वहीं अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कभी भी और कहीं से भी मोबाइल के माध्यम से लॉगइन करने की सुविधा भी मिलेगी।