जयपुर। राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को सवाई माधोपुर के जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) पीआर मीणा को जयपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। एसीबी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद उन्हें सीबीआई फाटक क्षेत्र से हिरासत में लिया।
एसीबी डीजी डॉ. रविप्रकाश ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीआर मीणा सहित उन सभी अधिकारियों की सूची एसीबी के पास मौजूद है, जो एसीबी के एडिशनल एसपी को दलालों के माध्यम से रिश्वत देते रहे थे। उन्होंने कहा कि आगे और बड़ी कार्रवाई होगी।
पीआर मीणा को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और फिलहाल उन्हें एसीबी मुख्यालय में रखा गया है। रविवार को उन्हें एसीबी कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ को आगे बढ़ाया जा सके।
यह कार्रवाई सवाई माधोपुर के एएसपी और उनके दो दलालों की गिरफ्तारी के बाद की गई है। एसीबी ने डीटीओ मीणा और दलाल प्रदीप के बीच हुई फोन कॉल रिकॉर्डिंग को आधार बनाकर कार्रवाई की, जिसमें डीटीओ कार्रवाई न करने के बदले पैसे देने की बात कर रहा था।
एसीबी सूत्रों के अनुसार पीआर मीणा के मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही उनके आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि पीआर मीणा लंबे समय से सवाई माधोपुर में तैनात थे और वहां नियमों के विरुद्ध कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। एसीबी ने इस मामले को संगठित भ्रष्टाचार का हिस्सा माना है और कई अन्य अधिकारियों को भी रडार पर लिया है, जिन पर जल्द कार्रवाई हो सकती है।
डॉ. रविप्रकाश ने कहा कि "सरकार की मंशा साफ है, कोई भी भ्रष्ट अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।"