Friday, 04 April 2025

सनातन धर्म रक्षा संघ ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान, सेवा और समर्पण को किया नमन


सनातन धर्म रक्षा संघ ने सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान, सेवा और समर्पण को किया नमन

अजमेर में सनातन धर्म रक्षा संघ द्वारा गुरुवार को तपस्वी भवन में एक गरिमामयी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तीन सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों—विक्रम सिंह राठौड़, चंद्र सिंह रावत और नेम सिंह जी का सम्मान किया गया। यह आयोजन उन अधिकारियों के दशकों तक पुलिस सेवा में दिए गए समर्पण, अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा और साहसिक योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि इन अधिकारियों ने न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि समाज में सुरक्षा और विश्वास की भावना को भी सशक्त किया। कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार शर्मा ने तीनों अधिकारियों का विस्तृत परिचय देते हुए उनके कार्यकाल की प्रेरणादायक उपलब्धियों को साझा किया।

समारोह में तीनों अधिकारियों ने अपने सेवाकाल के प्रेरक अनुभव और चुनौतियों को साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने निष्ठा और साहस के साथ जनता की सेवा की। इन अनुभवों ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया और पुलिस सेवा की गरिमा को रेखांकित किया।

सम्मान समारोह में एडवोकेट भगवान सिंह और देवेंद्र त्रिपाठी ने नेम सिंह जी, दुर्गा सिंह और डॉ. रामनिवास शर्मा ने चंद्र सिंह रावत, तथा अजय शर्मा और डॉ. लाल थदानी ने विक्रम सिंह राठौड़ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बृजेश गौड़, अशोक शर्मा, एडवोकेट यश गौड़, सरला शर्मा, डॉ. कुलदीप शर्मा, मुकेश पंवार, योगेश माथुर, रतन वर्मा, पुरुषोत्तम यादव, महावीर कुमावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता, सेवानिवृत्त अधिकारी और सनातन धर्म रक्षा संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में डॉ. लाल थदानी द्वारा प्रस्तुत गीत, डॉ. रामनिवास शर्मा की गौरव गान प्रस्तुति, और विजय कुमार शर्मा की कविता ने वातावरण को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और संघ सदस्यों ने पुलिस सेवा और समाज के प्रति अपने दायित्वों पर विचार साझा किए। पूरा कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Previous
Next

Related Posts