Friday, 04 April 2025

जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया, बम स्क्वॉड मौके पर


जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर खाली कराया गया, बम स्क्वॉड मौके पर

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को तत्काल खाली कराया गया। मौके पर पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें तैनात की गईं। सुरक्षा बलों ने कलेक्ट्रेट के प्रत्येक कमरे और फाइल सेक्शन की गहन तलाशी शुरू की, ताकि किसी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।

इस घटनाक्रम के कारण आमजन और कर्मचारियों में भय और असमंजस का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया के तहत की जा रही जांच है और फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी की गई है और जांच पूरी होने तक किसी को भी कलेक्ट्रेट में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 20 फरवरी को SMS मेडिकल कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय यह धमकी कॉलेज के प्रिंसिपल की मेल आईडी पर भेजी गई थी, लेकिन शुरू में मेल पर ध्यान नहीं दिया गया। 22 फरवरी की शाम को जब मेल खोला गया, तब जाकर यह बात सामने आई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और मौके पर बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली थी। हालांकि, वह धमकी झूठी साबित हुई थी।

जयपुर पुलिस इस ताजा धमकी को भी गंभीरता से लेकर जांच कर रही है। साइबर सेल को ईमेल और कॉल डिटेल्स की जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाला शख्स कौन है और उसका मकसद क्या है। प्रशासन ने आमजन से संयम बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Previous
Next

Related Posts