Thursday, 03 April 2025

आरए पोदार इंस्टीट्यूट में "उत्कर्ष 2025" का भव्य उद्घाटन, 50 वीं स्वर्ण जयंती पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने की शिरकत


आरए पोदार इंस्टीट्यूट में "उत्कर्ष 2025" का भव्य उद्घाटन,  50 वीं स्वर्ण जयंती पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने की शिरकत

जयपुर। आरए पोदार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपनी 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चार दिवसीय वार्षिक फेस्ट “उत्कर्ष 2025” का भव्य शुभारंभ किया। संस्थान की स्वर्ण जयंती के प्रतीक इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के आरयूवीटीएल के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश कसेरा और भाजपा के प्रदेश महासचिव श्रवण सिंह बागड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने की।

संस्थान के निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्कर्ष केवल एक फेस्ट ही नहीं, बल्कि संस्थान की शैक्षिक उत्कृष्टता, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2036 ओलंपिक के विजन को समर्थन देने के उद्देश्य से खेलों को भी प्रमुखता दे रहा है।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने संस्थान के साथ अपनी आत्मीयता साझा की और कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों को विकसित करते हैं। उन्होंने शिक्षा को केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित न मानते हुए समग्र व्यक्तित्व विकास की बात पर जोर दिया।

ओम प्रकाश कसेरा ने अपने छात्र जीवन की यादों को साझा करते हुए विद्यार्थियों से संघर्ष और समर्पण की भावना के साथ करियर निर्माण की प्रेरणा दी। वहीं श्रवण सिंह बागड़ी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे संस्थान की 50 वर्षों की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएं और वैश्विक स्तर पर अपने संस्थान का नाम रोशन करें।

प्रो. अल्पना कटेजा ने संस्थान की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इसकी पहचान कॉर्पोरेट, प्रशासन और शिक्षा जगत में एक लीडरशिप हब के रूप में उभरकर सामने आई है।

“उत्कर्ष 2025” 2 से 5 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैनेजमेंट गेम्स, इनोवेशन और लीडरशिप कॉनक्लेव जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए छात्रों को अपने कौशल और रचनात्मकता को प्रस्तुत करने का मंच मिलेगा। कुशाल और सुश्री वेदांशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts