जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश को 21 नई नेशनल हाईवे परियोजनाओं की सौगात मिली है, जिन पर करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इन परियोजनाओं को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए इसे राजस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि बताया।
प्रमुख परियोजनाओं में नागौर-नेत्रा सड़क का 4 लेन निर्माण, रायपुर-जस्साखेड़ा मार्ग, गंगापुर सिटी बाईपास, और करौली बाईपास जैसे कार्य शामिल हैं। इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 13 ब्लैक स्पॉट्स के सुधार का कार्य भी परियोजना में सम्मिलित किया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष राज्य योजना में सड़कों, पुलों, आरओबी/आरयूबी आदि पर 12,620 करोड़ रुपये व्यय किए गए, जो अब तक का सर्वाधिक है। वहीं वर्ष 2025-26 के लिए सड़कों के लिए 17,384 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट प्रावधान किया गया है।
दिया कुमारी ने बताया कि इस बजट के तहत ग्रामीण सड़कों, मुख्य जिला सड़कों (MDR) और स्टेट हाईवेज का निर्माण शामिल है, जिससे प्रदेश की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि (CRIF) के अंतर्गत भी 1300 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया, जो अब तक की सर्वाधिक राशि है। अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के सक्रिय प्रयासों और मॉनिटरिंग के चलते सीआरआईएफ के तहत राजस्थान को यह राशि प्राप्त हुई।