Thursday, 03 April 2025

RAS मुख्य परीक्षा 2023: RPSC ने स्कोर रीटोटलिंग के लिए खोली विंडो, 12 अप्रैल तक आवेदन करें


RAS मुख्य परीक्षा 2023: RPSC ने स्कोर रीटोटलिंग के लिए खोली विंडो, 12 अप्रैल तक आवेदन करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के मुख्य परीक्षा परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों को पुनर्गणना (Re-Totalling) का अवसर प्रदान किया है। आयोग ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी है।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों को 2 जनवरी 2025 को घोषित परिणाम में सफलता नहीं मिली है (हॉरिजोंटल श्रेणी - विभागीय कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं दिव्यांग वर्ग को छोड़कर), वे 3 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 की रात्रि 12 बजे तक पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन का तरीका और शुल्क

  • अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर EXAM DASHBOARD में जाकर संबंधित लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

  • प्रत्येक प्रश्न के लिए ₹25 शुल्क निर्धारित किया गया है।

  • आवेदन और शुल्क सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।

  • ऑफलाइन आवेदन या शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा।

केवल प्राप्तांकों की पुनर्गणना होगी
प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि RPSC नियम 1999 के तहत केवल प्राप्त अंकों की पुनर्गणना (Re-Totalling) का ही प्रावधान है। उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) नहीं किया जाएगा।

    Previous
    Next

    Related Posts